उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसके तहत दो मोटरसाइकिल सवारों की हादसे में जान चली गई है। मामला पुलिस थाना नूरपुर में धारा 279, 337, 304 A आईपीसी व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है। यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिहं ने देते हुए बताया कि बीती रात के समय जब सुनील कुमार अपने मोटरसाइकिल पर राजेश कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी गेहींलंगोड जिला कांगड़ा के साथ अपने घर जा रहे थे, तो नूरपुर ढक्की के पास किसी अनजान ट्रक वाले ने पीछे से तेज रफ्तारी के साथ आकर टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : नूरपुर के वीर सपूत नायक मनोहर लाल बहादुरी के लिए भारतीय सेना मेडल से सम्मानित
जिससे वह मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर गिर गए और पीछे बैठे राजेश कुमार के सिर के ऊपर ट्रक का पिछला टायर चढ़ गया। इस दुर्घटना में राजेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मोटरसाइकिल चालक सुनील कुमार इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने सिविल अस्पताल नूरपुर में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। नूरपुर पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।