शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Painting competition organized at Shivalik International Convent School
"प्राकृतिक दृश्य" विषय पर छात्रों ने बनाई सुंदर चित्रकारी

कांगड़ा : शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता में बड़े जोश व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “प्राकृतिक दृश्य” था। जिस को बच्चों ने अपने अनुभव के द्वारा बहुत सुंदर तरीके से दिखाया।

यह भी पढ़ें : विदेशों में रहने वाले हिमाचलियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं ‘हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन’

प्रज्ञा के द्वारा प्रथम पुरस्कार तथा नविका मंडियाल व अनिका ठाकुर के द्वारा द्वितीय पुरस्कार जीता गया। जबकि पीहू तृतीय पुरस्कार की विजेता बनी। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी मलकीत सिंह राणा ने बच्चों की कला प्रतिभा को सराहा व उनको पुरस्कारों से सम्मानित किया तथा बच्चों को कुदरत से हमेशा अच्छी बातें सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को प्रकृति के साथ समय बिताने के लिए भी सीख दी।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।