कुमारसैन के प्रेमनगर गांव में मिला पाकिस्तानी गुबारा, इलाके में मची हड़कंप

Pakistani balloon found in Premnagar village of Kumarsain, stir in the area
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला के उपमंडल कुमारसैन में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राथमिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान का लग रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारसैन के प्रेमनगर गांव में बगीचे में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिला है। जिसके बाद बगीचे के मालिक रवि मेहता ने इसकी सूचना पुलिस थाना कुमारसैन को दी। पुलिस ने गुब्बारे को अपने में कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : सौरभ शर्मा का नया भजन “रत्नो दा लाल निका जिया हुआ” रिलीज

DSP चंदर शेखर ने बता कि कुमारसैन के ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस मिली। रवि मेहता ने बताया की उसके बगीचे में एक पाकिस्तानी गुबारा मिला है। रवि मेहता ने बताया इस गुब्बारे से बच्चें खेल रहे थे। जब बच्चों से गुबारा कहा से मिला पूछा तो बताया कि ये गुबारा सेब के पेड़ में लटका था, जिसके बाद बच्चों ने पेड़ से गुब्बारे को निकाल कर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाने से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। जहां पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस ये गुब्बारा कहां से यहां पहुंचा है, इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।