उज्जवल हिमाचल। हिमाचल
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने पालमपुर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के उपरांत अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में वीर बाल दिवस का आयोजन आज 26 दिसंबर को कर रही है।
कपूर ने कहा कि आज तक के इतिहास में कभी ऐसी निर्मम घटना देखने को नहीं मिली, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 9 साल और 7 साल की उम्र में शहादत दी जिससे इतने सालों बाद भी भारत के लोग याद करके रोते हैं। कपूर ने कहा कि उनके शहादत से हमें सीखने को मिलता है अपना देश और अपनी संस्कृति और अपने धर्म को बचाने के लिए व्यक्ति को अपनी जान के भी परवाह नहीं करनी चाहिए जो व्यक्ति ऐसा करता है वह शहादत के बाद सच में अमर हो जाता है।