शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में अनुशासन और संस्कारों का होना बहुत जरूरी : बुटेल

विद्यार्थी लगातार मेहनत और बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम कर सकते हैं रोशन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मजबूत बनाती है। सरकार ने प्रदेश में मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था और गुणात्मक शिक्षा को सुनिश्चित बनाया है। विधायक ने आज पालमपुर में निर्वाचन क्षेत्र के ग्रीन व्यू पब्लिक हाई स्कूल डाढ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में अनुशासन और संस्कारों का होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कह की विद्यार्थी लगातार मेहनत और बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महत्वपूर्ण होता है। जिसमें शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने और अधिक मेहनत करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। उन्होंने छात्रों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने खटेहड़ और टम्बर संपर्क मार्ग की जल्द मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने डाढ़ चौक में सोलर लाइट लगाने की घोषणा की ताकि लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। वहीं आशीष बुटेल ने स्कूल के शैक्षणिक व अन्य बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने विधायक का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पहले विधायक को स्कूल  के प्रबंधक हरबंस लाल कोंडल द्वारा शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डाढ़ प्रधान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अभय कोहली, चंद्रेश, बंदना, राजकुमार शर्मा, अमित कुमार, सहित स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें