पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 को मॉडल बनाएंगे विशारद सूद

कांग्रेस उम्मीदवार बोले, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग की समस्या का हल करना रहेगी प्राथमिकता

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

नगर निगम चुनावोंं को लेकर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है। अपने-अपने मुद्दों को लेकर सभी उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। अगर पालमपुर नगर निगम की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस के उम्मदीवारों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। यहां वार्ड नंबर 3 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार विशारद सूद का कहना है कि पार्टी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। विशारद सूद का कहना है कि वार्ड नंबर-३ को मॉडल वार्ड बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। विशारद सूद का कहना है कि वार्ड नंबर -3 में स्ट्रीट लाइट और पार्किंग की मुख्य समस्या है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अंधरे में ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता है वहीं यहां उचित पार्किंग स्थल न होने से चालकों को सडक़ पर गाडिय़ां खड़ी करनी पड़ती हैं जिससे वह चालान व पुलिस की सख्ती से परेशान होते हैं। वहीं लोगोंं के लिए यहां पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वह वार्ड नंबर-3 से जीत दर्ज करते हैं तो इन समस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सब्जी और रेहड़ी-फड़ी वालों को पक्का स्थल मुहैया करवाया जाएगा।

मर्ज पंचायत एरिया को सीवरेज से जोड़ेंगे

विशारद सूद ने कहा कि निगम में मर्ज हुए पंचायत के एरिया को भी हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मर्ज एरिया में सीवरेज और गारबेज क्लेशन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां कई गरीब परिवारों को राशन की समस्या पेश आ रही है उसे भी हल किया जाएगा। विशारद सूद ने कहा कि यहां पानी के ड्रेनेज की मुख्य समस्या है जिसे लेकर कुछ घरों के लोग आपस में झगड़ा करते हैं। इसे आपसी सहमति से हल किया जाएगा।

निजी फंड से देंगे विधवा पेंशन

विशारद सूद ने कहा कि विधवा पेंशन के लिए वह अपने निजी फंड से पैसा मुहैया करवाएंगे ताकि ऐसी महिलाओं की आर्थिक मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण सरकार की ओर उन्हें यह सुविधा नहीं मिलती है तो वह इसके लिए अपने फंड से मासिक पेंशन उपलब्ध करवाएंगे। विशारद सूद का कहना है कि पालमुपर नगर निगम को आदर्श नगर निगम बना कांग्रेस का लक्ष्य है और इसी मुद्दे को लेकर सभी पार्टी प्रत्याशी जनता के बीच जाएंगे।