पानी के स्रोत पर पंचायत का अवैध कब्जा, ग्रामीणों में भारी रोष

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

विकासखंड चुराह के अंतर्गत ग्राम पंचायत शलेलाबाडी में ग्राम पंचायत प्रधान की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान ने जल शक्ति विभाग के जल भंडारण पर कब्जा कर अपने गांव को जल आपूर्ति को अंजाम दिया गया। बताते चले कि गत कई सालों से चिडोग गांव के आधा दर्जन से अधिक परिवार तथा स्थानीय प्राइमरी स्कूल के बच्चे इस जल आपूर्ति सेवा का लाभ उठाते आ रहे थे, पर उन्हें अब मौजूदा समय में इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने इस सारे मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई है तो वहीं स्थानीय जल शक्ति विभाग को भी भली भांति अवगत करवा दिया है किंतु अभी तक इस सारे मामले को लेकर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। वहां के विशेष समुदाय के लोगों ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए हैं कि वह मनमाने ढंग से जबरन इस जल शक्ति विभाग के भंडारण पर कब्जा कर अपने गांव को पानी की सुविधा प्रदान की है तो वही स्कूली बच्चों तथा आधा दर्जन से अधिक परिवारों एवं पशु मवेशियों को राम भरोसे छोड़ दिया है।

ग्रामीणों द्वारा लगाए गऐ आरोप को लेकर पंचायत प्रधान ने अपने को बेकसूर बताया और कहा कि उनके ऊपर लगाए गऐ आरोप सरासर गलत है, हमारी पंचायत के किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी के पानी के स्रोत को नहीं छेड़ा गया है, अगर उनके वाक्य में थोड़ी बहुत भी सच्चाई है तो वह इसकी जांच करना सकते है। इस बारे में जब अधिशाक्षी अभियंता जल शक्ति विभाग चुराह केवल शर्मा से जब दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और अगर ऐसा कुछ दिखाई पड़ता है, तो तुरंत इस सारे मामले की उचित कार्यवाही अमल में जरूर लाई जाएगी।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

Please share your thoughts...