पंडित विपन शर्मा ने ज्योतिषी के क्षेत्र में चमकाया हिमाचल का नाम

Pandit Vipin Sharma's name will shine in the field of astrology
ज्वाली से ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी वास्तु और प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड में हुए विशेषातिथि के तौर पर उपस्थित
उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

नई दिल्ली में पांच फरवरी को पश्चिम बिहार में पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में ज्योतिष इंटीग्रेटेड रिसर्च इंस्टिट्यूट दिल्ली द्वारा 13 वां इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी वास्तु और प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के ढाई सौ से अधिक ज्योतिषी, वास्तु, रेकी, टैरो कार्ड, लाल किताब प्रमुख ने अपने अपने शोध पर विचार रखें।

यह भी पढ़ें : अडानी से एलआईसी और एसबीआई बैंको को बचाने हेतु ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने पठानिया को सौंपा ज्ञापन

इस सम्मेलन में नेपाल से 30 से अधिक ज्योतिषियों ने भाग लिया। इस ज्योतिष सम्मेलन में भारतीय ज्योतिष विद्यापीठ के प्रमुख फैकल्टीज ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनको सभी लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर (जीरी) के फाउंडर अध्यक्ष व डायरेक्टर राकेश डागर व उनकी धर्मपत्नी रेखा जोशी डागर ने हिमाचल प्रदेश के ज्वाली से संबंध रखने वाले ज्योतिषी पंडित विपिन शर्मा को विशेषातिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।

ज्योतिष पंडित विपन शर्मा को ज्योतिष के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उनको जीरी संस्था व ऊंची उड़ान संस्था द्वारा रजत पदक, स्मृति चिन्ह ,व ज्योतिष नवरत्न का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर आयोजक राकेश डागर, रेखा जोशी डागर पंडित राजीव शर्मा, प्रमुख एथलीट वीरेंद्र शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। पंडित विपिन शर्मा ने कहा है कि वह आगे भी ज्योतिष के क्षेत्र में अध्ययन करते रहेंगे व समाज में ज्योतिषी द्वारा लोगों की सेवा करते रहेंगे।

संवाददाता : चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।