ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंडोह बाजार में पानी घुसना हुआ शुरू

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी में मूसलाधार बारिश के होने के कारण एक बार फिर बीते वर्ष आए जलप्रलय की यादें ताजा हो गई हैं। ताजा घटनाक्रम में बीती रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार के कारण मंडी के पंडोह बाजार में एक बार फिर ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी घुसना शुरू हो गया है। इस कारण गुरुवार को लोग अपने घरों को खाली करने लग गए हैं। लोग में पानी के लेवल बढ़ने से इतना खौफ पैदा हो गया है कि अपना सामान आदि घरों से निकाल रहे हैं। बाजार में खड़ी गाड़ियों को भी हटा दिया गया है।

बता दें कि पिछले वर्ष भी मंडी का पंडोह बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। इस बार फिर से क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश से खतरा मंडराने लग गया है। इससे पंडोह बाजार पर जलप्रलय का खतरा बन गया है। वहीं बीबीएमबी पंडोह प्रबंधन ने हूटर बजाकर और अनांउसमेंट करके लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही मंडी-कुल्लू हाइवे पर स्थित पंडोह डैम से भी काफी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें