BJP सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक, बेरोजगारों के साथ हो रहा खिलवाड़

कांग्रेस सत्ता में आने पर करवाएगी जांच

शिमला। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के ड्राइवर के ड्राइवर भर्ती से संबंधित ऑडियो वायरल होने की कांग्रेस ने जांच की मांग की है। बिजली बोर्ड में ड्राइवर के 100 पदों के लिए परीक्षा हुई है, इसको लेकर विधायक के ड्राइवर का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं है।

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार के समय में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। इससे पहले सुंदरनगर में ही जेओए का पेपर लीक हो गया था। पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक किया गया। पेपर के लिए करोड़ों के पैसे का लेन-देन किया गया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने बदली बिलासपुर की तकदीर!

इस मामले की सीबीआई जांच करने का ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था लेकिन बाद में इसकी जांच से मुकर गए। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने से जयराम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।

हिमाचल में बेरोजगारों की बड़ी फौज है और पेपर बेचकर भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर भर्ती मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सता में आने पर इन सभी मामलों की जांच करवाएगी।

शिमला से ब्योरो रिपोर्ट।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।