उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
पारस पब्लिक स्कूल भवारना में शपथ समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गत शुक्रवार को हुए मतदान में चयनित उम्मीदवारों की घोषणा से हुई। स्कूल में छात्र मतदान द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करने की शपथ ली। इसमें चारों सदनों के कप्तान और उप कप्तान चुने गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक महेश चंद्र कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। चारों सदनों से लड़कों में कप्तान शिवांश राणा, सक्षम, दक्ष, अविनाश उपकप्तान अश्मित, ईशान कोंडल, नैतिक और अंशुल को चुना गया।
वहीं लड़कियों में कप्तान वंशिता अमृता, गौरी, दिव्यज्योति और उप कप्तान कृतिका, आकांक्षा सानिया और अक्षिता को चुना गया। सीनियर हेड बॉय हार्दिक और सीनियर हेड गर्ल मुस्कान को चुना गया। वहीं जूनियर हेड बॉय नंदीश कटोच और जूनियर हेड गर्ल अदिति को चुना गया। सभी चयनित बच्चों ने अपने काम को पूरी निष्ठा, लगन और परिश्रम से करने का दृढ़ संकल्प लेते हुए शपथ ली। प्रधानाचार्या ने चयनित बच्चों को बधाई दी और स्कूल के विकास में अपना योगदान देने के लिए कहा।