स्कूल की जगह न बनाई जाए पार्किंग, टावर लाइन जागरूकता मंच ने सरकार से लगाई गुहार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

जिला मंडी में एक सरकारी स्कूल को तोड़कर पार्किंग बनाने का टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच ने कड़ा विरोध किया है मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्कूल की जगह पर पार्किंग बनवाने का काम बंद करें उनका कहना था कि यदि सरकार स्कूल के स्थान पर पार्किंग बनाती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब हम मंडी में जा रहे थे तो रास्ते में स्कूल के छात्र हड़ताल करते नजर आए जब उन्होंने हड़ताल का कारण पूछा तो छात्रों ने बताया कि हमारे स्कूल को तोड़कर यहां पार्किंग बनवाई जा रही है। जिससे गरीब छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानी होगी रजनीश शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात को गंभीरता से लिया और अदालत का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन स्टे होने के बावजूद भी सरकार वहां पर पार्किंग काम धड़ल्ले से करवा रही है उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं कि अपने बच्चों को दूर पढ़ने के लिए भेज सकें उनका कहना था कि यदि ऐसा होता है तो कम से कम 600 बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बीते 22 नवंबर साल 2020 सांसद व वहां के विधायक ने स्कूल भवन का उद्घाटन किया और 11 दिसंबर 2020 को एक ठेकेदार को वहां पार्किंग बनाने का ठेका दे दिया उनका कहना था कि सरकार सरकारी स्कूल को तोड़कर पार्किंग बनाना चाहती है जो कि गलत है उन्होंने कहा कि यदि सरकार वह पार्किंग बनाने का काम जारी रखेगी तो आने वाले समय में सरकार को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लोगों ने सरकार को चेतावनी भी दी है जिसमें चारों सीटें बीजेपी को हारना पड़ा है उनका कहना था कि मंडी में जिस स्कूल को तोड़ रहे हैं वहां उसके वोटर भी हैं और आने वाले चुनाव में उनके खिलाफ मत करेंगे। उन्हें सरकार से मांग की है कि गरीब बच्चों की पढ़ाई ना रुके।