उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर हल्के के एक गांव भडवार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में रेलवे विकास के लिए 1,838 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। जिसके तहत पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेलवे लाइन के तहत नए रेलवे स्टेशन के विकास तथा 96 साल पुराने चक्की रेलवे पुल के निर्माण का कार्य होगा।
यह भी पढ़ेंः दो महीने के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने ले लिया 2,500 करोड़ का कर्जःजयराम ठाकुर
चक्की रेलवे पुल के निर्माण सहित पपरोला, कांगड़ा तथा जोगिन्द्रनगर में 3 नए रेलवे स्टेशन बनाये जाएगें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग अमृत भारत रेलवे योजना के तहत यह कार्य होंगे। कपूर ने कहा कि विभाग के फ़िरोजपुर मंडल की बैठक में उन्होंने पठानकोट -जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन की अपग्रेडेशन का मुद्दा उठाया था।
कपूर ने बताया कि उन्होंने उक्त रेलवे लाइन के ब्राडगेज का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला रेलवे की तर्ज पर पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे में डिब्बों को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने मुद्दा उठाया।