स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी से ग्रसित मरीजों को लिया गया गोदः डॉ. आरके अग्निहोत्री

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी से ग्रसित मरीजों को लिया गया गोदः डॉ. आरके अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर (Hamirpur) द्वारा विश्व क्षयरोग निवारण दिवस का आयोजन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. आरके अग्निहोत्री (Dr. RK Agnihotri) मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

जिसमें संस्थान के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अरुण को प्रथम, शिविका को द्वितीय तथा सोनिया को तृतीय स्थान पर प्राप्त हुआ। सीएमओ डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आए व अपने भोजन का मूल्यांकन करें।

यह भी पढ़ेंः नेपाली मूल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, मामला दर्ज


पौष्टिक भोजन लें, स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा उन सभी लोगों को ढूंढने में सहयोग करें, जिनमें टीबी रोग के लक्षण है। उन्हें शीघ्र जांच करवाने में सहयोग करें ताकि टीबी की आशंका हो, तो उन्हें जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं देकर ठीक किया जाए ताकि देश व प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का जो सपना देखा गया है, उसे पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर टीबी रोग से ग्रसित लोगों की जांच कर रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ टीबी से ग्रसित मरीजों को भी गोद लिया गया हैं, जिनकी पूरी देखरेख की जा रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।