उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर अभी हाल में नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे स्थित अनेकों सरकारी विभाग जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग व विधुत बोर्ड तथा 200 बेड अस्पताल भी शामिल हैं। आजकल इस विषय में मीडिया में चर्चा जारी है कि काफी समय से इन विभागों में अनेकों पद खाली होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्टाफ के आभाव होने से सरकार के विकास कार्यों को जनता तक धरातल पर समय पर सरकारी सुविधाओं को न मिलना भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। क्षेत्र के लोगों को सरकारी क्षेत्र में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है यह कहना कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगा। क्षेत्र वासियों का इस मामले में कहना है कि भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे सरकार के दो साल पूर्ण होने पर जनसमुदाय को इस समस्याओं का समाधान सरकार से करवाने में असहाय साबित हुए हैं।
इस मामले में कंडवाल बरडा व पक्का टियाला पंचायत के लोगों ने आज मीडिया को बताया कि व्यवस्था परिवर्तन करने का नारा देने वाली सुक्खू सरकार ने विधायक रणवीर सिंह निक्का नूरपूर की ग्रह पंचायत कंडवाल सर्कल में पटवारी का स्थाई पद जो काफी समय से रिक्त हैं उसकी भरपाई नहीं कर सकी। जिस कारण इन 3 पंचायतों के 25 गांव के लोग निजी काम के लिए प्रवाहित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस मामले में नूरपूर राजस्व विभाग ने फिलहाल कंडवाल सर्कल का अतिरिक्त कार्यभार राजा का बाग में स्थित पटवारी को दे रखा है जिसके पास खुद इतना कार्यभार है कि उसे फोरलेन निर्माण संबंधित कार्य के साथ अतिरिक्त कार्यभार देकर काम का इतना बोझ दे दिया गया है कि वह कैसे अकेला 37 व 40 गांव के लोगों का काम कैसे निपटाए।
इस मामले में नूरपूर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का का कहना है कि इस मामले में सरकार से अनेकों बार जनहित में आग्रह भी किया है, लेकिन फिर से एक वार फिर करेंगे। अगर सरकार जनहित में समस्याओं का समाधान नहीं करती इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि आज कंडवाल में जनता का दरवार लगाया गया था जिसमें यह मामला आया था। उन्होंने कहा कि आज विधायक के दरबार में 172जनता की समस्याएं आई जिसमें 150का निपटारा सम्बंधित विभागों से मौके पर किया गया शेष समस्याएं विचाराधीन है। बिजली पानी पंचायती राज संस्थाओं से सम्बंधित व प्रधानमंत्री मंत्री आवास के भी मामले आए। उन्होंने इस मौके पर मौजूद लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि जनहित आवासीय कार्यों को लेकर मेरे खिलाफ कुछ राजनीतिक विरोधियों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही इस विषय में भ्रमित न हो।