युवक ने धमकाया पटवारी, फाड़ा रिकॉर्ड

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर के चतरोखड़ी स्थित पटवार खाने के पटवारी को धमकाने, उसका रिकार्ड फाडने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपनी प्राथमिकी में पटवारी नीलमणी ने कहा है कि 21 अक्तूबर को पटवारे खाने में हरिपुर निवासी विनोद कुमार आया और उसने हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक सारी जानकारी ली, जिसके बाद वह 22 अक्तूबर को दोबारा पटवार खाने में आया और हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने को कहने लगा।

पटवारी से उसे समझाया कि आजकल प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनते है। वह तहसीलदार को इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें, जिस सुन कर वह आग बबूला ही बतमीजी करने लगा और उसने वहां रखा रिकार्ड भी फाड़ दिया। वहीं, पटवारी को उसने झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी।

पटवारी ने तहसीलदार के माध्यम से विभाग से सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया पुलिस ने अधीन धारा 353, 506 भारतीय दंड सहिंता प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।