ग्राम पंचायत पिपली में बना पटवारखाना रो रहा अपनी बदहाली का रोना

Patwarkhana built in Gram Panchayat Pipli is crying for its plight
पटवार खाना भवन की हालत बहुत ही खराब व जर्जर हो गयी है

जोगिंद्रनगरः उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली में बना पटवार खाना भवन अपनी बदहाली का रोना रो रहा है। ये भवन पिपली गांव के पास में ही बना है। बता दें, इस पटवार खाना भवन की हालत बहुत ही खराब व जर्जर हो गयी है। तस्वीरों में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि भवन की हालत ठीक नहीं है और कभी भी जान-माल का नुकसान हो सकता है।

सबसे ज्यादा खतरा भवन के गिरने का बरसात के मौसम में बना रहता है। हमारे चौनल के माध्यम से भी कई बार इस समस्या को उजागर किया गया है। लेकिन अभी तक इसकी सुध नहीं ली गयी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजेश कुमार पटवारी ने कहा कि इस पटवार खाना भवन की हालत बहुत ही खराब व जर्जर हो गयी है, जब बरसात होती है तब बारिश का पानी अंदर आ जाता है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पहली बार जीता गोल्ड

हमने और पंचायत के लोगों ने विधायक प्रकाश राणा से विनम्र आग्रह किया कि भवन की दुर्दशा को सुधारने की दृष्टि से थोड़ा प्रयास किया जाए। लोगों का कहना है कि सरकार तक इस समस्या को पहुंचाया जाये ताकि भविष्य में इस भवन की दुर्दशा को ठीक किया जा सके।

संवाददाताः जतिन लटावा।

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।