बच्चियों के स्वास्थ्य और पोषण पर दें पूरा ध्यानः केवल सिंह पठानिया

Pay full attention to the health and nutrition of girls: Kewal Singh Pathania
बच्चियों के स्वास्थ्य और पोषण पर दें पूरा ध्यानः केवल सिंह पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैत में आयोजित कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से बच्चियों के स्वास्थ्य और पोषण पर पूरा ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने लड़कियों को समर्थन और समान अवसर प्रदान करने की बात करते हुए उनकी शिक्षा और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

इससे पहले विधायक ने रैत में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में पौधा लगाकर राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने योगासन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। विधायक ने सभी बच्चों को अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि भेंट की।

यह भी पढ़ें : डमटाल के श्री राम गोपाल मंदिर भूमि पर स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों पर डीसी ने लिया कड़ा संज्ञान

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चियों को उनके अधिकारों को लेकर शिक्षित करना है। ये दिवस उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लक्ष्यों के प्रति जागरूकता लाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि समाज से बेटी-बेटे के भेद को समाप्त करने में हर वर्ग को सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है।

कन्या भ्रूण हत्या जैसे घृणित अपराध और लैंगिक असमानता से लेकर यौन शोषण तक की समस्याओं का समाधान जन जागरूकता से संभव है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत सन्तोष कुमारी ने विभाग की विविध गतिविधियों का ब्यौरा दिया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर सुशील कुमार और अंजू लता, जिला परिषद् सदस्य मधुवाला तथा नीना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य रुमा ठाकुर, ब्लॉक् कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता सैनी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रितिका शर्मा, पूर्व महिला ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष, नम्रता चम्बयाल, रीना पठानिया, सुमन देवी, जानवी महाजन, वार्ड सदस्य कुसम, लता, शिवानी शर्मा, उर्मिला राणा, रश्मा देवी, पंचायत समिति सदस्य भारती प्रधान, दरगेला पंचायत उषा देवी, प्रधान वसनूर, पंचायत संजू देवी, प्रधान पंचायत रच्छ यालु, अश्वनी चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप वलौकिया, नमिता मेहरा और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हैल्पर, सुपरवाईजर मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।