केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल वासियों को मात्र थमाया झुनझुना: सोहल लाल ठाकुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल के लोगों को मात्र झुनझुना पकड़ाया है। केंद्रीय मंत्री सिर्फ हिमाचल में सैर सपाटे के लिए आए हैं और उनके मंत्रालय द्वारा प्रदेश को कोई योजना और राहत पैकेज नहीं दिया गया हैं। वहीं प्रदेश में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संवाद कार्यक्रम के जरिए भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई पुरानी योजना के नाम पर झूठी वाहवाही बटोरी गई। कार्यक्रम के दौरान बांटे गए राशन का कोटा अगले महीने परिवार के खाते से काटा जाएगा।

इससे राशन के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के साथ घटिया राजनिति की जा रही है। ये बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जब लोगों को राशन लगातार दिया जा रहा था तो इसके लिए कार्यक्रम करने की क्या जरूरत थी।

कार्यक्रम के कारण गरीब आदमी को अपनी एक दिन की आमदनी का भी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान महंगाई और कोई लगाम नहीं लग पाई है इसके बावजूद इस प्रकार के राजनीतिक से प्रेरित कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपयों की फिजूलखर्ची की जा रही है।