चंगर की लंबित पड़ी घोषणाओं को जल्द पहनाया जाए अमलीजामा

प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंड़ल के चंगर क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल आज तहसीलदार खुंडियां सुमन धीमान से मिला और उन्होंने तहसीलदार खुंडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन पत्र चंगर में की गई घोषणाओं को जल्द अमलीजामा पहनाने को लेकर भेजा। ज्ञापन में बताया गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 2018 में चंगर में कई घोषणाएं की गई थी, जिसमें एचआरटीसी सब डिपो खोलना, बस अड्डा खुंडियां एवं कार्यशाला जो कि पिछले 3 वर्ष से लंबित है के कार्य जल्द शुरू किए जाएं और इन सभी घोषणाओं को जल्द पूरा करके धरातल पर उतारा जाए।

प्रतिनिधिमंडल की अगवाई करते हुए जिला युवा मोर्चा सचिव अश्वनी कुमार टिप और संजय राणा ने बताया कि जो घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, उनको क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द शुरू किया जाए तथा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य को क्रियान्वित किया जाए। ज्ञापन पत्र प्रतिनिधि मंडल में संजय राणा, राजकुमार, पृथ्वी सिंह, बलदेव, संजय राणा थिल, राज सरोत्रा, अश्विनी कुमार टिप, अजय राणा खुडियांं, देवराज राणा व दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।