उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
सरकाघाट मंडल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंडल अध्यक्ष नानक चंद शर्मा की अध्यक्षता में गौसदन बतैल में हुई। इस बैठक में लगभग 150 पेंशनर्स ने भाग लिया। संगठन के महामंत्री ताराचंद ठाकुर ने उपस्थित सभी पेंशनर्स का स्वागत किया। पिछली बैठक के बाद स्वर्ग सिधार चुके खेमचंद शर्मा एवं ज्ञानचंद नारंग जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकाघाट मंडल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डीए के लंबित एरियर का भुगतान प्रदेश सरकार जल्द करें। ताकि इस महंगाई के दौरान पेंशनरों को राहत मिल सकें। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी रणनीति तैयार की गई।
2016 से 22 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान का एरियर ,ग्रैचुटी, लिव इनकैसमेट ,कंप्यूटेशन, पेंशन एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि 2022 के बाद सभी कर्मचारियों को यह लाभ एक मुश्त दिए जा रहे हैं ।इस भेदभाव के कारण पेंशनर्स में बहुत रोष व्याप्त है। खंड अध्यक्ष ने चिकित्सा बिलों के लंबे समय से भुगतान न होने के लिए नाराजगी व्यक्त की। तथा सभी विभागों को चिकित्सा बजट का प्रावधान करने का अनुरोध किया। पेंशनर्स ने 50 प्रतिशत व 30 प्रतिशत पे-मैट्रिक्स के लिए महालेखाकार कार्यालय से सभी मामलों को शीघ्र अनुमोदन करने के लिए अनुरोध किया। बिजली बोर्ड व परिवहन निगम के पेंशनर्स ने अपनी पेंशन का निर्धारण पुरानी पेंशन के आधार पर तथा पेंशन का समय पर भुगतान करने का मांग की।
परिवहन विभाग के पेंशनर ने 65,70,75 वर्ष की आयु प्राप्त पेंशनर्ज को 5%,10%,15% पै पेंशन बढ़ोतरी की मांग की। बक्ताओ ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के निर्णय अनुसार कंप्यूटेशन का 40% रकम वर्तमान ब्याज पर लिया जाए। तथा जिनकी वसूली पूरी हो चुकी है, उसे अभिलंब बंद कर दिया जाए। मंडल अध्यक्ष ने 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनर्स को 45 प्रतिशत बकाया राशि प्रदान किए जाने के लिए, तथा महंगाई भत्ते की एक किस्त सरकार का धन्यवाद किया। मंडल अध्यक्ष ने हर महीने की पहली तारीख को सभी पेंशनर्स को पेंशन दी जाने की मांग की। बैठक में जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ने जिला संगठन पर प्रकाश डाला तथा निकट भविष्य में मंडल के चुनाव करवाने का आह्वान किया।
पेंशनर्स को समाज के युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना है तथा बुराइयों का निराकरण करने में अपनी भूमिका निभानी है ।अपने आप को गीता कथन के अनुसार यज्ञ ,स्वाध्याय और दान के प्रति व्यक्त रखना है। बैठक के अंत में सभी पेंशनर्स को मंडयाली धाम भी परोसी गई। यह जानकारी प्रेस सचिव चेत सिंह ठाकुर ने दी। बैठक में जगदीश शामा, चंदूराम प्रेमी, ज्ञानचंद चड्ढा, जीवन लाल शर्मा, चेत सिंह ठाकुर, देवदत्त ठाकुर, टेक चंद ठाकुर, धनी राम धीमान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संवाददाताः नरेश कुमार