चचियां सब तहसील से लोग हो रहे परेशानः आशीष बुटेल

People are getting troubled from Chachiyan sub tehsil: Ashish Butel
लाहला पंचायत के धरोट वार्ड में एक करोड़ 60 लाख से बनेगी सड़क

पालमपुरः लोगों की सुविधा के लिए चचियां में सब तहसील खोल दी गई है। लेकिन यह सब तहसील लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उक्त शब्द पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने इस क्षेत्र का दौरा करने पर कहे। उन्होंने कहा कि कई लोग उनके साथ मिल रहे हैं तथा यह शिकायत कर रहे हैं कि जब से यह सब तहसील बनी है लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है तथा न वहां पर पर पर्चे निकल रहे हैं और न ही रजिस्ट्री हो रही है और सरकारी कार्य भी रुके हुए हैं।

क्योंकि पर्चे न निकलने के कारण कोई भी पंचायत के कार्यों के एग्रीमेंट खंड विकास कार्यालय में भी नहीं हो पा रहे हैं। तहसील में ही नहीं, लोकमित्र केंद्र में भी ज़मीन के पर्चे नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब तहसील खुलने का स्वागत करते हैं लेकिन इसमें जल्द से जल्द स्टाफ मुहैया करवाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाहला पंचायत के धरोट वार्ड में एक करोड़ 60 लाख से सड़क बनेगी।

ब्यूरो पालमपुर।