एस के शर्मा। बड़सर
बड़सर उपमंडल के तहत बीती रात साढ़े दस बजे के करीब अचानक चोर- चोर की आवाज़ सुनकर ग्रामीण सहम गए और घरों के बाहर निकलकर रात भर पहरा देते रहे, लेकिन चोर कहीं दिखाई नहीं दिए। जानकारी के मुताबिक यह घटना घंगोट, बड्डू व जजल गांव में घटी जहां लगभग 100 से ज़्यादा गांववासियों ने रातभर घरों के बाहर इसलिए पहरा दिया कि उनके गांव में तीन से चार चोर घुस आए हैं। लोगों ने रात को गांव से सटे जंगल व नाले में भी हाथ मे डंडे व टार्च लेकर चोरों को तलाशा, लेकिन चोर कहीं नहीं दिखे। ख़ौफ़ के साये में ग्रामीणों ने रातभर जागकर रात काटी। हालांकि सुबह होते ही कुछ लोगों ने गांव में चोरों के घुसने की बात को अफवाह बताया।
गौर रहे कि पिछले कुछ महीनों से बड़सर क्षेत्र में चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसमें बड़सर पुलिस ने 24 अप्रैल को घंगोट में चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की थी लेकिन दो चोर उस समय पुलिस को चकमा देकर रफ्फूचक्कर हो गए थे, जिन्हें पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है। तभी से घंगोट व आसपास के ग्रामीण कोई भी आहट सुनकर चौकन्ने हो जाते हैं। मंगलवार रात की घटि घटना भी इसी ओर संकेत करती है। उधर डीएसपी बड़सर ने जानकारी दी कि घंगोट , बड्डू व जजल के गांववासियों ने उनके इलाके में चोरों के घुसने की लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस रातभर क्षेत्र में गश्त करती रहती है। पुलिस घंगोट केस के मामले में चोरों की तलाश में जुटी है।