उज्जवल हिमाचल। चंबा
चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन-चचूल बूथ नबर 25 पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। तेजी वायरल होती जा रही इस खबर को लेकर सभी हैरान है और इस बीच ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन-चचूल बूथ नंबर-25 के सभी छोटे बड़े लोग हाथों में तख्तियां और गत्ते पर लिखे बैनर में इन लोगों ने साफ-साफ जिला प्रशासन को अल्टिमेटम दिया है कि जब तक जिला प्रशासन मौके पर नहीं आता है, मतदान नहीं करेगें।
बता दें ग्रामीणों के इस प्रोटेस्ट का सीधा-सीधा मकसद यही है कि जब तक हमारे गांव में सड़क बनाने की कोई जिम्मेवारी नहीं लेता है हम सभी ग्रामीण अपना वोट नही डालेंगे। बताते चले कि ग्रामीणों की यह नाराजगी सड़क ना पहुंचने को लेकर है।