उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
तहसील मुख्यालय फतेहपुर में सोमवार को बिजली की आंख-मिचौली से जहां अधिकारी, कर्मचारी वर्ग परेशान दिख, तो वहीं लोग भी निराश रहे । बता दें तहसील मुख्यालय फतेहपुर में सोमवार को सुबह से बिजली की आंख मिचौली चलती रही, जिस कारण तहसील कार्यलय में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ काम करवाने आए लोग भी खासे परेशान दिखे।
ऐसे वक्त पर तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब डेढ-दो घंटे से परेशान हो रहे लोगों ने सरकार ब बिभाग से गुहार लगाई है कि तहसील कार्यलय में जरनेटर या फिर इन्वर्टर की सुबिधा दी जाए, ताकि किन्ही कारणों से प्रभावित हुई बिजली दौरान भी लोगों के काम समय पर हो पाएं।
वहीं, इस पर नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार से बिजली न होने की वजह से पेश आ रही समस्या पर बात की, तो उन्हाेंने कहा बिजली न होने कारण पर्याप्त समय में सही से डाक्यूमेंट चैक नही हो पा रहे हैं। इस कारण लोगों को भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। बताया वाे तहसील कार्यलय को जरनेटर या इंबर्टर की सुविधा मिले, इसके लिए उच्चाधिकारियों के सामने बात रखेंगे। बताया जरनेटर या इंबर्टर होने कारण समय रहते लोगों के काम हो पाएंगे।