पूजा शांडिल्य। ऊना
कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ऊना द्वारा हाल ही में बाहरी स्थानों से आए व्यक्तियों को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरूद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी ऊना यशपाल सिंह ने बताया कि समस्त पंचायत सचिवों व प्रतिनिधियों को ऐसे व्यक्तियों की निगरानी करने को कहा गया है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज एचएएस (प्रोबेशनर) गुंजीत चीमा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मलाहत व मदनपुर में बाहरी स्थानों से आए व्यक्तियों का उनके घर जाकर निरीक्षण किया गया तथा उन्हें सरकार द्वारा जारी होम क्वारंटीन से संबंधित दिशा-निर्देशों बारे जागरूक किया गया।