घास पर दवाई छिड़कते हुए लोग हो रहे बेहोश

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग नें लोगों को दी एहतियात बरतने की सलाह

एसके शर्मा। बड़सर

अच्छी घास के लिए की जाने वाली दवाइयों का छिड़काव लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। अस्पतालों में जहरीली दवाइयों के छिड़काव के बाद बेहोश होने व उपचार के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। वहीं, कुछ मामले शिकायत के रूप में पुलिस के पास भी पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन नें लोगों को दवाइयों के छिड़काव में विशेष एहतियात बरतने को कहा है।

बीएमओ बड़सर डॉ नरेश शर्मा के अनुसार ये दवाइयां जहरीली होती हैं। घास के छिड़काव के बाद नंगे पांव नहीं चलना चाहिए तथा छिड़काव के दौरान मुंह पर मास्क व सिर ढक कर रखना चाहिए।इसके अलावा कम से कम 7 से 8 घंटाें तक छिड़काव वाली जगह जाने से बचें। उधर, एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक ने बताया कि छिड़काव से प्रभावित लोगों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। उन्होंने लोगों को छिड़काव के वक्त विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है, ताकि अन्य लोगों को परेशानी न हो।