सोलन में लोगों को पुरानी दरों पर ही मिलेगा पानी : महापौर

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सरकार ने सोलन नगर निगम में पानी के मूल्य में वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। जिसके बाद से सोलन भाजपा हस्ताक्षर अभियान सहित धरना प्रदर्शन कर सरकार व निगम को घेर रही है।

वहीं इसी बीच नगर निगम महापौर उशा शर्मा ने सोलन वासियों को आश्वासन दिया है कि वह स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिले व मुख्यमंत्री ने उन्हें पुरानी सोलन में लोगों को पुरानी दरों पर ही मिलेगा पानी : महापौरपर ही बिल देने की बात कहीं । उशा शर्मा ने कहा कि सोलन वासियों को पुरानी दरों ही पानी का बिल दिया जाएगा ।  उन्होंने इस वृद्धि की बात मुख्यमंत्री से रखी है व उन्होंने कहा कि आप उसी दर से पानी का बिल ले। उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज