उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन के तहत भूम्पल क्षेत्र के दरभ्याल एवं लुदरियाल गांव के निवासी गांव में ही खुले एक पोल्ट्री फार्म को लेकर लामबंद हो गए हैं। ग्रार्मीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंध और प्रदूषण से उनके स्वास्थ्य पर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावितों ने पोल्ट्री फार्म का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। दोनों गांव के करीब 100 ग्रामीणों ने इस सम्बंध में जिला उपायुक्त हमीरपुर को भेजे अपने शिकायत पत्र भी लिखा है। जिसमें सौ लोगों द्वारा अपने हस्ताक्षर सहित पोल्ट्री फार्म से आ रही परेशनी से उन्हें अवगत करवाया है।
ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल्द ही मामले पर कार्रवाई नहीं होती है तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगें।इस बारे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की है।ग्रामीणों का कहना है कि फार्म से निकलने वाली हानिकारक गंध और प्रदूषक उनके लिए असहनीय हो गए हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। गांववासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस पोल्ट्री फार्म से निकल रही गंध ने श्वसन संबंधी समस्याओं, सिरदर्द, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दिया है। विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों में स्वास्थ्य की स्थिति में गंभीर गिरावट आई है।
लोग इस समस्या के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए हैं। लोगों ने इस फार्म के संचालन लाइसेंस को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि यह फार्म स्वास्थ्य और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का हनन हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने फार्म से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। इस मामले में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि निवासियों को राहत मिल सके।
संवाददाताः एमसी शर्मा