नूरपुर के लोग बंदरों के आतंक से परेशान

People of Noorpur troubled by the menace of monkeys
नूरपुर के लोग बंदरों के आतंक से परेशान

नूरपुरः नूरपुर कस्बे के नागरिक इन दिनों बंदरों के आंतक से परेशान हैं। वानरों के झुंड लोगों के चौबारे व छतों पर बैठे रहते हैं। गलियों से गुजरने वाले लोगों पर यह बंदर अक्सर हमला कर देते हैं। विशेषकर बच्चों व महिलाओं को यह बंदर डराते हैं व उनके हाथ में रखे खाने-पीने व अन्य सामान को खींचने से गुरेज नहीं करते।

वहीं अब इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि लोगों के घरों में घुसकर खाने पीने की चीजें उठा लेते हैं। कस्बे के लोगों ने इनके डर के आंतक से घरों के बरामदे में ग्रिल लगवानी शुरू कर दी है ताकि यह बंदर इनके घरों के अंदर ना घुस सके। वहीं बीते कल वार्ड नंबर-8 में एक महिला बंदरों के भय से सीढ़ियों से गिर पड़ी।

यह भी पढ़ेंः मोंटेसरी कैम्ब्रिज स्कूल में खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिसके चलते उसे चोटें भी आई। स्कूल की एक अध्यापिका का दुपट्टा भी बंदर खींच के ले गए। स्थानीय निवासियों रजनीश महाजन, सुधीर, रवि, प्रेक्षी, सौरभ, आदर्श महाजन, निशू, अलका आदि का कहना है कि बंदरों के आतंक से सुबह सैर करना भी मुश्किल हो गया है।

दोपहर को छत पर बैठकर धूप सेंकना भी इन बंदरों के चलते मुश्किल हो गया है। इन लोगों ने प्रशासन से इन बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार की है।

नूरपुर कस्बे में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस संदर्भ में वाइल्डलाइफ विभाग से संपर्क करके बंदरों को नसबंदी का प्रयास किया जाएगा।
अनिल भारद्वाज, एसडीएम (नूरपुर)

वन विभाग से सम्पर्क करके प्रत्येक वार्ड में पिंजरे लगाए जाएंगे। बंदरों से कस्बे को मुक्त करने का शीघ्र समाधान ढूंढने के प्रयास किये जायेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।