पंचयात नवांग्राम के लोगों को आने जाने पर देना पड़ रहा टोल टैक्स

समस्या को लेकर मंत्री से मिले गुरबख्श सिंह चौहान

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवांग्राम में लगे टोल बैरियर से गांव के लोगों को अपने वाहनों को घर तक लाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ रहा है, जबकि बघेरी और दभोटा में स्थानीय लोगों को छूट दी गई है। इस समस्या को लेकर सोवन माजरा, पंजैहरा व कोलांवाला आदि दर्जनों गांव के लोग डीआरडीए के सदस्य गुरबख्श चौहान से मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने वाहन टोल टैक्स बैरियर से एक से दाे किलोमीटर से आगे ले जाने पर टोल पर पर्ची देनी पड़ रही है।

यह भी देखें : नालागढ़ के दत्तोवाल में बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में 2 युवकों की मौत…

सबसे अधिक ट्रकों पर 450 से 500 रुपए टोल टैक्स लग रहा है, जबकि साथ लगती क्षेत्र दभोटा और बघेरी बैरियर में स्थानीय लोगों को इसमें छूट दे रखी है।डीआरडीए के सदस्य गुरबख्श चौहान ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीआरडीए के सदस्य एवं भाजपा नेता ने बताया कि मंगलवार को ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल से शिमला में मिले और स्वास्थ्य मंत्री ने डीसी सोलन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ मझौली के साहिब सिंह भी उपस्थित रहे।