उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर के कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी में प्लास्टिक एंड गार्बेज वैनिश मशीन का ट्राइल जैसे ही शुरू हुआ जगनेर पंचायत के ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर प्लास्टिक एंड गार्बेज वेनिश मशीन का ट्रायल करने पर जोरदार विरोध किया। पंचायत के लोगों का कहना है कि इस पंचायत में कोई भी मशीनरी और ना लगाई जाए साथ ही कचरा ट्रीटमेंट प्लांट को भी यहां से स्थानांतरित कर दिया जाए लोगों का कहना है कि इस कचरा ट्रीटमेंट प्लांट से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि उनके उन्हें घर के बाहर बैठना भी मुश्किल हो जाता है।
इस ट्रीटमेंट प्लांट की बदबू से उनका जीना दुश्वार हो गया है । कंपनी के सदस्य परमजीत डढवालिया द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद मामला शांत होता नजर आया। परमजीत डढवालिया ने लोगों को समझाया कि कचरा ट्रीटमेंट प्लांट की समस्या को इस मशीन द्वारा खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मशीन के स्थापित होने से किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आएगी वही ग्रामीणों की समस्या का भी हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी मशीन स्थापित नहीं की जा रही है अभी सिर्फ मशीन का ट्रायल यहां पर डेमो के रूप में दिया जा रहा है अगर यह ट्रायल सफल रहता है तभी इस मशीन को स्थापित किया जाएगा।
पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि जब से यहां पर ही कचरा ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है तब से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है उन्होंने कहा कि इस ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी की वजह से उनके कई पशुओं की जान चली गई है वही लोगों का भी जीना यहां दुश्वार है उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारागाह भी इस ट्रीटमेंट के चलते खत्म हो गई हैं उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर बैठना भी दुश्वार हो जाता है इस ट्रीटमेंट प्लांट से इतनी बदबू आती है उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट को कहीं और स्थानांतरित किया जाए।
यह भी पढ़ेंः बच्चों-युवाओं को नशे से बचाएं शिक्षक और अभिभावकः इंद्र दत्त लखनपाल
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह यहां पर काला पानी की सजा काट रहे हैं उन्होंने अधिकारियों मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वह इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करें ताकि वह अपना जीवन आसानी से जी सकें ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट की वजह से उनके पानी के स्त्रोत भी खराब हो चुके हैं साथ ही बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि नादौन क्षेत्र में फैला डायरिया कहीं न कहीं इस ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी से फैला था। क्योंकि ट्रीटमेंट प्लांट के साथ लगती पानी की सप्लाई में नादौन क्षेत्र तक जाती है लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट को यहां से हटा दिया जाए वही लोगों का कहना है कि नहीं मशीनरी यहां पर नहीं लगाने दी जाएगी।