मनीष ठाकुर। कुल्लू
कोरोना वैश्विक महामारी से पूरे देश सहित दुनिया मे अपना कहर मचाया है। प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यो से और प्रदेश में अलग हिस्सों से अपने घर जाने के लिए मंजूरी दी गयी है। जिला कूल्लू में भी तक 2511 लोग आये है। रेड जोन से आये हुए लोगो को इंस्टिच्यूशनल क्वारटाईन में रखा गया है औऱ अन्य जोन से आये लोगो को होम क्वार टाइन ने रखा गया है। साथ ही इनमें से कई लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे है। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीमें ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों से आये हुए लोगो के सैम्पल लिए जा रहे है और क्वार टाईन के नियमो को समझाया जा रहा है। पर कुछ लोग सैम्पल लेने गयी टीम को काम करने नही दे रहे और पूरे इलाके में सोशल मीडिया पर कोरोना पॉज़िटिव होने की अफवाह फैला रहे है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऐसे लोगो पर कुल्लू पुलिस कड़ी कारवाई करेगी। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने आमजन से अपील कि जब भी पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगो को गाइड करती हैं और सैंपल लेती है उनका बहिष्कार न करे। उन्होंने कहा कि जरूरी नही है कि जिनके सैम्पल लिए जा रहे है वो संदिग्ध या वो पॉज़िटिव है ऐसी कोई बात नही है। सभी सैम्पल लिए जा रहे हैं। ऐसे लोगो को सामान देना बंद न करे। जब तक वो होम क्वार टाईन में है और उसको पूरा करने के बाद वो भी आम जिन्दगी जिएंगे। उनको परेशान करने की कुछ लोग कोशिश करते गई वो न करें। गांव में उनका बहिष्कार न करें। सोशल मीडिया में अफवाह न फैलाएं।
अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी करवाई करेगी। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने आमजन से अपील कि जब भी पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगो को गाइड करती हैं और सैम्पल लेती है उनका बहिष्कार न करे। उन्होंने कहा कि जरूरी नही है कि जिनके सैम्पल लिए जा रहे है वो संदिग्ध या वो पॉज़िटिव है ऐसी कोई बात नही है। सभी सैम्पल लिए जा रहे हैं।ऐसे लोगो को सामान देना बंद न करे। जब तक वो होम क्वार टाईन में है और उसको पूरा करने के बाद वो भी आम जिंदगी जिएंगे। उनको परेशान करने की कुछ लोग कोशिश करते गई वो न करें। गांव में उनका बहिष्कार न करें। सोशल मीडिया में अफवाह न फैलाएं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी करवाई करेगी।