उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के क्षेत्र में पिछले चार दिनों से सूर्यदेव इतना भयंकर रूप धारण किए हुए हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें एक तरफ जहां कोरोना का ख़ौफ लोगों को घरों में दुबकने को बिबश कर रहा है, तो वहीं कड़कती धूप भी लोगों का जीना मुहाल कर रही है। कोरोना और कड़कती धूप का ज्यादातर असर सामान्य श्रेणी के ब्यबसाइयों पर दिखने को मिल रहा है। जिनमें खासकर दुकानदार वर्ग प्रभावित हो रहा है।
क्योंकि कोरोना के डर व कड़कती धूप में औसत से भी कम ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं। कोरोना से तो आने बाले लंबे समय तक निजात मिलने की उम्मीद नही बन रही है, लेकिन कड़कती धूप से शायद आगामी कुछ ही दिनों में राहत मिल सकती है।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जानकार लोगो का मानना है कि सूरज की किरणों के धरती तक पहुंचने में पहले बहुत ही तरह के अबरोधक होते थे, जिस कारण गर्मी तो होती थी, लेकिन सूरज की किरणों की तपिश कम होती थी। इस बार कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन दौरान पर्यावरण इतना शुद्ध हो गया कि सूरज की किरणों को धरती तक पहुंचने में कोई भी प्रदूषण नामक बाधा रास्ते में नहीं आ रही है, जिस कारण सूरज की किरणों की तपिश बढ़ती ही जा रही है, जिस कारण बागबानों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं। कारण सूरज की बढ़ती तपिश कारण फलों का राजा कहे जाने बाले आम की पैदाबार भी कम होने की उम्मीद बन रही है।