लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी विभाग

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में आज नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार ने नगरोटा-चाहड़ी रोड पर एसडीएम ऑफिस के साथ लगते 30 लाख रूपए की लागत से चोर नाला पुल का विस्तारीकरण का उद्घाटन किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के मंडल टांडा के अधीन उपमंडल बड़ोह के लिए एक जेसीबी मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो मशीन 38 लाख रुपए की लागत से विभाग को मिली है।

विधायक अरुण कुमार ने एसडीएम कार्यालय में ऑनलाइन सेवाओं के लिए सुगम केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिससे अब क्षेत्र के लोगों के आधार कार्ड, लाइसेंस, मोटर व्हीकल लाइसेंस व आर्म लाइसेंस आदि बनवाने के लिए लोगों को सुविधा होग।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ऐसा सुगम सेंटर बड़ोह तहसील में भी एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन में जल्द ही सभी विभाग अपने कार्यालयों को शिफ्ट कर देंगे, जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों के कार्यालय मिल जाएंगे।