सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा सताहली डाकघर बल्ह चुरानी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राज कुमार पुत्र राम रितु निवासी गांव सताहली बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजकुमार पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान रहता था।
पुलिस तफ्तीश में आया कि मृतक की पत्नी 7 वर्ष पूर्व उसे छोड़ कर चली गई थी। राजकुमार ने अपने रसोईघर की छत की कड़ियों से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है तथा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है