वेटरनरी अस्पताल में आई महिला के साथ फार्मासिस्ट ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Pharmacist molested woman who came to Veterinary Hospital, FIR registered
मामले की पुष्टि एचपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की

मंडीः मंडी जिला के पुलिस थाना गोहर के तहत पशुपालन विभाग में बतौर फार्मासिस्ट तैनात कर्मचारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला 5 दिसंबर को अपनी गाय को लेकर पशुपालन विभाग के अस्पताल थड़ाधार गई थी।

इस दौरान अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट हेम राज ने इसके साथ छेड़खानी और बतमीजी की। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी ने उसे गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की और महिला को अपने पास बुलाया। इससे महिला घबराकर गाय को वापिस लेकर आ गई। वहीं, उपरोक्त महिला ने पशुपालन विभाग के कर्मचारी के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में एफआईआर दर्ज करवा दी है।

यह भी पढ़ेंः अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

मामले की पुष्टि करते हुए एचपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महिला के बयान के आधार पर पशुपालन विभाग में तैनात कर्मचारी पर पुलिस थाना गोहर में आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।