मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ‘फार्माथॉन’ का हुआ भव्य आयोजन

 उज्ज्वल हिमाचल। इंदौरा

मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, इंदौरा में तीन दिवसीय फार्माथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक चलेगा। फार्माथॉन के शुभारम्भ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय इंदौरा के प्रधानाचार्य ’’मोहन शर्मा’’ व् कॉलेज प्रबंधक जेएस पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन प्रोफेसर जय देव मौजूद रहे । इस वर्ष फार्माथॉन में खेल-कूद, मनोरंजक खेल, प्रतिभा प्रदर्शन, व् सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं जायेंगे। तीन दिन मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में उत्साह का माहौल रहेगा।

सभी खेल प्रतियोगिताएं रोमांच से भरी रहेगी, जहां छात्रों द्वारा अपनी खेल भावना और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। पहले दिन की शुरुआत क्रिकेट मैच से हुई, जहां दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने दमदार शॉट्स लगाए और गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को रोमांचित किया। छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। बैडमिंटन, बैडमिंट, वॉलीबॉल में भी प्रतिभागियों ने अपनी शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया। कैरम और शतरंज में छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और ध्यान केंद्रित करने का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टेस्ट मैच मुकाबलों में खिलाड़ियों ने एक-एक पॉइंट के लिए जबरदस्त संघर्ष किया।

दूसरे दिन मेहंदी, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल, रंगोली, पेंटिंग व् साइंटिफिक मॉडल पर्सेन्टेशन आदि करवाए गए। जिसमे छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। खेल कूद प्रतियोगिताओं के सेमीफइनल व् फाइनल करवाए गए। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कपिल कुमार वर्मा का कहना है कि “फार्माथॉन“ मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में विभिन्न प्रतिभाओं को निखारना है, ताकि विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक व् मानसिक विकास हो सके।

संवाददाता : रोशन लाल