पीएचसी लांगणा को आखिर मिल ही गया डॉक्टर

लक्की शर्मा। लडभड़ोल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में डॉक्टर की नियुक्ति होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है तथा लोगों में खुशी की लहर है। अब लोगों को प्राथमिक उपचार करवाने के लिए लडभड़ोल , जोगिंद्र नगर, सरकाघाट या निजी क्लीनिकों को नहीं जाना पड़ेगा। इस पीएचसी में लगभग दो वर्षों से भी अधिक समय से डॉक्टर का पद रिक्त चला हुआ था। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिकों या जोगिंद्रनगर व सरकाघाट का रुख करना पड़ता था।

लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही मांग को सरकार द्वारा पूरा करते हुए बीते सोमवार को यहां डॉक्टर की जॉइनिंग हो गई। अब इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयों का भी लोगों को लाभ मिल पायेगा। लेकिन अब देखना है कि डॉक्टर की सुविधा लोगों को कब तक उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र के लोगों राजेश कुमार सकलानी, अंकुश शर्मा, सुनील कुमार राणा, राजेश कुमार, पप्पू, शुभम राणा, सतीश कुमार शर्मा, बबलू प्रताप सिंह व युवा विकास मंच लांगणा के सदस्यों आदि लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में डॉक्टर की नियुक्ति होने पर सरकार व विधायक का धन्यवाद किया है।