गहरी खाई में गिरी पिकअप, दाे लाेगाें की माैत

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

रोनहाट−चौपाल सड़क पर रोनहाट से लगभग 4 किलोमीटर दूर पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की माैका पर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी (एचपी 85−4700) रोनहाट से नगदी फसल फ्रांसबीन को लेकर जिला शिमला के ठेवग जा रही थी। यह हादसा रविवार रात साढ़े बारह बजे हुआ बताया जा रहा है।

फ्रांसबीन से भरी गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है, जिसमें सवार ग्राम पंचायत रास्त के गांव कोठोला निवासी चालक अमित कुमार (27), रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण समूचा क्षेत्र लॉकडाउन है। इसलिए रात के समय सड़क से कोई ट्रैफिक व लोग नहीं गुजरे तथा पूरी रात मृतकों के शव ढंगार में पड़े रहे। सोमबार सुबह घास लेने गए स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना की सुचना प्रशासन व पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस, नायब तहसीलदार सहित लोग मौके पर पहुंचे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

ग्रामीणों की सहायता से शवों को ढंगार से बहार निकला गया, शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शवाें काे परिजनों को साैंप दिए गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी सब्जी से पूरी भरी हुई थी। क्षेत्र के विभिन्न गावों से फ़्रांसबीन एकत्रित कर रात को रोनहाट से शिमला के लिए रवाना हुई थी कि अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण 4 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई है।

नहीं रहा वंश को चलाने वाला चिराग
रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार परिवार के इकलाैते बैठे थे, जिनके ऊपर खानदानी वशं को आगे चलाने का भार छोड़कर परिजन पहले ही गुजर गए थे, लेकिन रविवार रात्री को काल का घास बने युवक के साथ ही पुरे वशं की दुर्घटना हो गई है, जिसमें बाद कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं रहा है। जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने के लिए सगे-संबंधी आगे आए हैं।

रोनहाट शवदाहगृह में स्थानीय रीती-रिवाजों के साथ कृष्ण कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए है। शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है। उपतहसील रोनहाट नायब तहसीलदार जयराम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।