शरारती तत्वों द्वारा पंजाब और हिमाचल के लोगों के आपसी सौहार्द को किया जा रहा खराब

उमेश भारद्वाज। मंडी

शरारती तत्वों द्वारा पंजाब और हिमाचल के लोगों के आपसी सौहार्द को किया जा रहा खराब किया जा रहा है। इससे जहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर दोनों पड़ोसी राज्यों के लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। मामले को लेकर पंजाब से मणिकर्ण आए श्रधालु परमजीत सिंह निवासी डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर ने कहा कि वे दर्शन करने मणिकर्ण गए थे और इस दौरान पुलिस की ओर से कोई भी परेशानी नहीं झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर रूटीन चेकिंग के दौरान पूछताछ की गई।

वहीं, एक अन्य पंजाब से मणीकर्ण आए श्रद्धालु अमरवीर सिंह ने कहा कि 22 मार्च को पंजाब से मणिकर्ण की यात्रा करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कहीं पर भी पुलिस द्वारा निशान साहिब के झंडे के साथ कोई बेअदबी नहीं की गई। उन्होंने अपने अन्य साथियों से आग्रह किया है कि वे हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आए और यहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।

मामले पर मंडी जिला पुलिस के डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक धार्मिक राज्य है और मंडी में भी श्रद्धालु अपने धार्मिक आस्था को लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान पुलिस की उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व रहता है। इसके तहत पुलिस की कार्रवाई रहती है और कानून की अवहेलना करने पर विभिन्न नियमों के तहत कार्रवाई की जाती है।