दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा किया गया पौधारोपण

विनय महाजन। नूरपुर

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संरक्षण प्रोजेक्ट के वन महोत्सव 2022 मुहिम के अंतर्गत गांव चौंकी के सरकारी स्कूलों में वृक्ष लगाए गए और वितरित भी किए गए। हिमाचल प्रदेश प्रांत को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु पिछले काफी दिनों से जारी इस मुहिम के तहत संस्थान की ओर से गांव-गांव जाकरके पौधारोपण की इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस समय संस्थान की ओर से गुरुदेव सर्व आशुतोष महाराज के शिष्य सुरेंद्र एवं अश्वनी ने वृक्षारोपण किया और उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सुरेंद्र ने कहा कि प्रकृति के साथ मनुष्य का संबंध प्रारंभ से ही है एवं प्रकृति के साथ इस संबंध को और भी ज्यादा गहरा बनाए रखने के लिए उन्हें पौधारोपण करना ही चाहिए और प्रत्येक मनुष्य को चार या पांच पौधे प्रत्येक वर्ष लगाने ही चाहिए।

अपने क्षेत्र को हरा भरा एवंम स्वच्छ बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ग्रीन हिमाचल क्लीन हिमाचल की मुहिम में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, संस्थान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को तो पूरे विश्व में बड़ा ही रहा है साथ ही साथ अनेकों सामाजिक प्रकलपो के द्वारा समाज को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने का कार्य भी कर रहा है। इस समय पर परवीन अध्यापक सरकारी स्कूल, अभिषेक,सजल, ब्रिज लाल ,साहिल, राज कुमार, आदि बहुत सारे लोग मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।