पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : विशाल नैहरिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला द्वारा धर्मशाला शहर के अंतर्गत गवर्नमेंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल धर्मशाला के खेलमैदान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान व्यापक रूप से स्कूल परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पौधे लगाए गए। क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ. सतीश सूद ने कहा कि पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई पर्यावरण समेत मानव समाज के लिए घातक हैं। पेड़ जीवन का प्रमुख आधार हैं। इन्हें लगाने के साथ ही बचाने के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण के दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

पौधा लगाने की मुहिम तेजी से चल रही हैं। क्लब के सदस्य स्वयं पौधा लगा रहे हैं तथा इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने पौधरोपण करने के साथ नगर निगम के वार्ड-7 डिपू बाजार में तिब्बतियों के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की माता की स्मृति में निर्माणाधीन डिकी त्सेरिंग चिल्ड्रन पार्क में ओपन एयर जिम व बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके सहारे युवा अपनी सेहत का ख्याल रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारें जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं।

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को पौधरोपण करना चाहिए। प्रकृति के प्रति प्यार रखें सद्भावना रखें, तो हमारी मदद करेगी, क्योंकि आंतरिक प्रकृति बाहरी प्रकृति को प्रभावित करती हैं। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर दविंदर जग्गी ने कहा कि ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं। नतीजतन पौधरोपण जरूरी हो गया हैं। हरेक लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ-साथ आम लोगों से पौधा लगाने तथा उसके संरक्षण का आह्वान किया। बेस्ट वॉरियर की एसोसिएट मैनेजर मिताली ने कहा कि वन संपदा पर समस्त मानव-जाति का अस्तित्व टिका हुआ है।

मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा। पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते बल्कि फूल, फल, औषधि व इमारती लकड़ियां भी देते हैं। पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर हों और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। जब तक जन-जन में जागरुकता नहीं आएगी। हम सभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. विजय शर्मा, रोटेरियन डॉ. बाईके डोगरा, रोटेरियन बाईएस परमार, रोटेरियन यशपाल सबरवाल, रोटेरियन अश्वनी शर्मा, रोटेरियन विजय जैकारिया, रोटेरियन सुधाकर व्यास, रोटेरियन संग्राम गुलेरिया, रोटेरियन हरी सिंह, रोटेरियन तेज ठाकुर व रोटेरियन भगत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुजुर्गों के लिए खास होगी ओपन जिम
नगर निगम के मेयर दविंदर जग्गी के मुताबिक ओपन जिम शहर के बुजुर्गों के लिए काफी खास होगी। इसके लिए पार्क में बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी। बच्चों के लिए भी पार्कों में काफी कुछ होगा, ताकि उनका भी मनोरंजन हो सके। इसके लिए झूले व खेलने के अन्य उपकरण भी परिषद की ओर से पार्क में लगाए जाएंगे।