पौधरोपण के साथ साथ संरक्षण अति आवश्यक : किशोरी लाल

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

पौधरोपण व संरक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण में संस्कार संस्था द्वारा टकरेड़ा गांव में पौधा रोपण किया गया। संस्था द्वारा वर्ष 2018 में भी टकरेड़ा में पौधा रोपण किया गया था। वर्ष 2018 में लगाए गए पोधो का संरक्षण भी किया गया और आवारा पशुओं से पौधों को बचाने के लिये ट्री गार्ड (किरडू) भी लगाए गए। संस्था के वरिष्ठ सदस्य व घुमारवीं पंचायत के उप प्रधान किशोरी लाल ने बताया कि ‘पौधरोपण और संरक्षण’ कार्यक्रम के अंतर्गत टकरेड़ा गांव में पुराने लगाए गए पौधों की देखभाल की गई और सभी पुराने पौधों को ट्री गार्ड ( किरडू ) लगाए गए तथा नए पौधे भी लगाए गए ।

जिनमे खैर, अर्जुन, साजन, सिल्वर रॉक, जामुन, पीपल आदि पौधे लगाए गए । संस्था के अध्यक्ष अमृत कतना ने बताया कि पौधा रोपण जितना जरूरी उतना ही जरूरी पोधो का संरक्षण करना है । इसलिये ये समाज के प्रति हम सब का दायित्व है कि पौधरोपण करने के साथ साथ उनका रख रखाव भी करना चाहिए । कार्यक्रम में स्थानीय लोगो मे शोमा देवी, आशा , प्रोमिला देवी, संध्या , सावित्री, कांता , सारधा खान, वार्ड पंच लेख राम और सुरेश कुमार , जगजीत सिंह, रामलाल, विजय कुमार और संदीप धर्माणी, अनिल धर्माणी, प्रवीण शर्मा, तिलक राज, हेमराज, बाबू लाल, आदि उपस्थित रहे।