जिला स्तरीय दिव्यांग खेल उत्सव में खिलाड़ियों ने बढ-चढ़कर लिया हिस्सा

Players actively participated in the district level disabled sports festival

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांग खेल उत्सव 2022 में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल उत्सव का शुभारम्भ खेल परिसर तथा सिंथेटिक ट्रेक धर्मशाला में किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी रोहित राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रोहित राठौर ने प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे दिव्यांग खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और प्रगतिशील रहने की प्रेरणा दी।

इन खेलों का हुआ आयोजन
इस खेल उत्सव में बॉची, 50 मीटर एसिस्टेड वॉक, सॉफट बॉल थरो, सकिपिंग, 100, 200, 400 मीटर दौड़, बैड़मिन्टन तथा ब्रॉड जम्प की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एन.पी गुलेरिया ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 209 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इन खिलाड़ियों ने जीती प्रतियोगिता

हेयरिंग इंपेयर्ड
उन्होंने बताया कि हेयरिंग इंपेयर्ड में 100 मीटर पुरूष वर्ग में आदित्य ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय तथा विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेयरिंग इंपेयर्ड पुरूष वर्ग में ब्रॉड जम्प में विशाल ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शिवम तथा तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया। हेयरिंग इंपेयर्ड में 100 मीटर महिला वर्ग में राधिका ने प्रथम स्थान, नितिका ने द्वितीय तथा तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेयरिंग इंपेयर्ड में महिला वर्ग ब्रॉड जम्प में राधिका ने प्रथम स्थान, तनु ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान बिन्ता ने प्राप्त किया।

विजुअल इंपेयर्ड
उन्होंने बताया कि विजुअल इंपेयर्ड में महिला वर्ग 100 मीटर में डिम्पल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विजुअल इंपेयर्ड में महिला वर्ग सकिपिंग में डिम्पल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजुअल इंपेयर्ड में पुरुष वर्ग 100 मीटर में रोहित ने प्रथम, द्वितीय रोहित तथा तृतीय स्थान सूर्यांश ने प्राप्त किया। विजुअल इंपेयर्ड में पुरूष वर्ग सकिपिंग में रोहित ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान सूर्यांश ने प्राप्त किया।

फिजिकली डिसेबल
फिजिकली डिसेबल में महिला वर्ग 50 मीटर एसीस्टेट बॉक में लक्ष्मी ने प्रथम, निहारिका ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान सानिया ने प्राप्त किया। फिजिकल डिसएवल में पुरूष वर्ग 50 मीटर एसिस्टेड वॉक में नितिश ने प्रथम, संबित ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान अशोक अली ने प्राप्त किया। फिजिकली डिसेबल में सॉफट बॉल थरो पुरूष वर्ग में संबित ने प्रथम, नितिश ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान निशांत ने प्राप्त किया। फिजिकली डिसेबल में सॉफट बॉल थरो महिला वर्ग में अर्चना ने प्रथम, द्वितीय बॉबी तथा तृतीय स्थान निहारिका ने प्राप्त किया।

मेंटली चैलेंज्ड
मेंटली चैलेंज्ड बॉची में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हिंमाशु, अमन, साहिल, रोहित द्वितीय स्थान सुजल, अतुल, उतवर्ष, शिवम तथा तृतीय स्थान रौनक, अनिकेत, तनिक्ष, प्रियांशु ने प्राप्त किया। मेंटली चैलेंज्ड बॉची मे महिला वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान, मनप्रीत, आकृति, शिवानी, द्वितीय स्थान कनिका, सिया, कोमल, शिवानी तथा तृतीय स्थान बनीता, प्रियंका, तन्वी ने प्राप्त किया।

बैडमिन्टन सिंग्लस
बैडमिन्टन सिंग्लस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मे आदित्य ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय और शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन सिंग्लस महिला वर्ग मे तनु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डिसेबल दौड़
डिसेबल दौड़ 100 मीटर में पुरूष वर्ग मे प्रथम स्थान अनुज कुमार ने द्वितीय स्थान राहुल तथा तृतीय स्थान उदय कपूर ने प्राप्त किया। डिसेबल दौड़ 200 मीटर में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अनुज कुमार, द्वितीय स्थान रोहित तथा तृतीय स्थान विजय ने प्राप्त किया। डिसेबल दौड़ 400 मीटर में पुरूष वर्ग मे प्रथम स्थान अनुज कुमार, द्वितीय स्थान ऋषभ तथा तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया।

डिसेबल दौड़ 100 मीटर महिला वर्ग मे प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान सलोनी तथा तृतीय स्थान डिम्पल ने प्राप्त किया। वहीं डिसेबल दौड़ 200 मीटर में महिला वर्ग मे प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान सलोनी तथा तृतीय स्थान डिम्पल ने प्राप्त किया। डिसेबल दौड़ 100 मीटर में महिला वर्ग मे प्रथम स्थान अंजली द्वितीय स्थान आकृति तथा तृतीय स्थान सपना ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे प्रतिभागी राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल उत्सव में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।