आईटीआई जोगिंद्रनगर में 12 दिसंबर को लगेगा पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के तहत रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।

PM National Apprenticeship Fair will be held on December 12 at ITI Jogindernagar
आईटीआई जोगिंद्रनगर में 12 दिसंबर को लगेगा पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से लगेगा रोजगार मेला, एसडीएम होंगे मुख्यातिथि जोगिंद्रनगर 10 दिसंबर- आईटीआई जोगिंद्रनगर स्थित डोहग परिसर में 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही अप्रेंटिसशिप स्कीम के लाभ बारे अवगत करवाया जाएगा। साथ ही आईटीआई प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार देने हेतु हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के तहत रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले में एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर, विशाल शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई जोगिंद्रनगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अप्रेंटिसशिप स्कीम से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षार्णियों को रोजगार के उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के माध्यम से रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढेंः रोहड़ू के चिडग़ांव में भीषण आग का तांडव

जिसमें विभिन्न कंपनियां जिनमें मैसर्ज सुजुकी मोटर्स मेहसाणा गुजरात, मैसर्ज एलिन एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड युनिट दो सोलन, मैसर्ज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सोलन, धीमान मोटर भांबला, नड्डा फूड प्रोडक्शन भांबला, टोयोटा आनंद मंडी इत्यादि शामिल हैं भाग लेंगी। इन कंपनियों द्वारा आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिटरए इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक आदि ट्रेडों के पास आउट प्रशिक्षार्थी भाग ले सकते हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।