केंद्रीय विद्यालय नादौन में आरंभ हुआ गाइड प्रशिक्षण शिविर

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

केंद्रीय विद्यालय संगठन के गुरुग्राम संभाग के भारत स्काउट एंड गाइड्स का तीन दिवसीय तृतीय सोपान गाइड प्रशिक्षण शिविर आज पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में आरंभ हुआ। इस शिविर में गुरुग्राम संभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कुल 17 केंद्रीय विद्यालयों की 77 गाइड्स और 17 अनुरक्षक भाग ले रहे हैं। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने दीप प्रज्जवलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया। इसके बाद भारत स्काउट एंड गाइड्स की स्कार्फ सेरेमनी भी करवाई गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड्स की गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को नए आयाम दे सकते हैं। उन्होंने गाइड्स को विभिन्न नियमों एवं परंपराओं से भी अवगत करवाया तथा विद्यार्थियों को मानव सेवा के लिए प्रेरित किया। तीन दिवसीय शिविर की गतिविधियां शिविर नायिका देंकित जैगमों, किरण कुमारी, शकुंतला और रेखा के दिशा-निर्देशों में संचालित की जाएंगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...