पीएम मोदी जता रहे हैं अनुराग पर भरोसा

पूजा शांडिल्य। ऊना

भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और महामंत्री राज कुमार पठानिया ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी के संकट में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका काफी अहम रही है। कई अहम फैसलों में प्रधानमंत्री के साथ अनुराग की मौजूदगी इस बात को भी दर्शाती है कि पीएम मोदी अनुराग पर काफी भरोसा जता रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ लगातार निकटता और बेहद अहम फैसलों के दौरान पीएम के संग अनुराग ठाकुर का होना हिमाचल के लिए काफी सम्मानजनक बात है। अनुराग ठाकुर के बढ़ते कदमों का भी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में आपदा की चुनौतियों और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने समेत कई अन्य बड़े विषयों पर जब चर्चा की बात आई तो गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन, ऊर्जा व राज्य मंत्री आरके सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल से प्रतिनिधित्व करने वाले अनुराग ठाकुर इस बैठक में मौजूद थे।

बैठक में विदेशी निवेश समेत ऊर्जा व विमानन क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं पर चर्चाएं भी हुई। अनुराग ठाकुर पर लगातार प्रधानमंत्री भरोसा जता रहे हैं। उसके पीछे अनुराग ठाकुर की मेहनत भी है जो वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ तालमेल बैठाकर बेहतर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में जब देश भर में संकट के दौरान लोगों को आर्थिक पैकेज देने का विषय आया तो अनुराग ठाकुर की भी उसमें बड़ी भूमिका रही। इससे पहले जब अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अहमदाबाद का दौरा किया था तो वहां भी अनुराग ठाकुर की विशेष रूप से मौजूदगी थी। कई संवेदनशील मामलों पर प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा हिमाचल तथा यहां के युवा नेता अनुराग ठाकुर पर बना हुआ है। पीएम के साथ निकटता के चलते इसके कई सकारात्मक संदेश भी जा रहे हैं और यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है।