दुर्घटना मामले के उदघोषित आरोपी को पीओ सेल ने किया गिरफ्तार, सुंदरनगर पुलिस के किया हवाले

PO cell arrested the declared accused in the accident case, handed over to Sundernagar police

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पीओ सेल मंडी टीम द्वारा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर में विचाराधीन एक दुर्घटना मामले में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बल्ह तहसील के लुणापानी से हिरासत में लिया गया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष कुमार पुत्र भागीरथ निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी पर पुलिस थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और 304-ए के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।

वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। वहीं ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे 11 जुलाई 2022 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

यह भी पढ़ेंः होली पालमपुर के लोगों का महोत्सव : आशीष बुटेल

इस पर पीओ सेल मंडी टीम ने एचएचसी मोहिंद्र सैनी के नेतृत्व में कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी की टीम ने आरोपी को लुणापानी से हिरासत में लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।