चरस मामले में वांछित आरोपी चढ़ा पीओ सेल मंडी के हथ्थे, हाथ लगी बड़ी सफलता

PO Cell Mandi arrested the wanted accused in Charas case, big success
चरस मामले में वांछित आरोपी चढ़ा पीओ सेल मंडी के हथ्थे, हाथ लगी बड़ी सफलता

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला पुलिस की विशेष पीओ सेल टीम को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा चरस तस्करी मामले में उद्घोषित अपराधी को सोझा से हिरासत में लिया गया है। मामले में पीओ सेल टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना करसोग के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करसोग द्वारा एक बड़े चरस मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा सोझा से हिरासत में लिया गया है।

आरोपी की शिनाख्त पेप चंद पुत्र मिर्जा सिंह निवासी गांव सोझा डाकघर सोमाकोठी तहसील करसोग जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2021 में पुलिस थाना करसोग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज किया था। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर चल रहा था और अन्य आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें : चामुंडा मंदिर में रह रहे बेसहारा की सहायता के लिए आसरा फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

वहीं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करसोग द्वारा उसे 1 जुलाई 2022 को उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी को आरोपी के बारे में करसोग के सोझा में मौजूद होने की सूचना मिली।

इस पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को करसोग पुलिस के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।